• Home
  • Bihar
  • राजगीर क्रिकेट स्टेडियम BCA के अधीन, अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा – यह बिहार क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय है।
Image

राजगीर क्रिकेट स्टेडियम BCA के अधीन, अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा – यह बिहार क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय है।

राजगीर क्रिकेट स्टेडियम BCA के अधीन, अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा – यह बिहार क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय है।

पटना, 2 सितम्बर।

राज्य भर के क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए बिहार सरकार ने बड़ा तोहफ़ा दिया है। जिसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार क्रिकेट के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर जो वर्तमान में निर्माणाधीन है उसके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखरखाव एवं संचालन हेतु बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है, जिससे बिहार क्रिकेट को एक नई पहचान मिलेगी।

श्री तिवारी ने आगे कहा कि- “यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता और खेलों के प्रति संवेदनशील सोच का परिणाम है। इससे बिहार के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान पर खेलते हुए अपने कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा और वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रभावी प्रदर्शन कर सकेंगे।” इस पहल को बिहार क्रिकेट के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताते हुए कहा कि यह न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने पुनः मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुखयमंत्री श्री सम्राट चौधरी और खेल विभाग को धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया कि आने वाले समय में बिहार क्रिकेट नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।

BCA अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि मोइन-उल-हक स्टेडियम पटना का एमओयू पहले ही साइन हो चुका है और अब राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जिम्मेदारी भी बीसीए को मिलने से खिलाड़ियों के लिए अभूतपूर्व अवसर तैयार होंगे। एक ओर जहां खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्टेडियम पर अभ्यास और प्रतियोगिताएं खेलने का अवसर मिलेगा, वहीं दूसरी ओर बिहार का क्रिकेट ढांचा और अधिक मज़बूत होगा।

हालांकि आधिकारिक हस्तांतरण अभी बाकी है, लेकिन बिहार सरकार ने यह महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय ले लिया है कि आने वाले समय में राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का संचालन और प्रबंधन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन होगा। संबंधित अधिकारियों को आगामी महीनों में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बीसीए स्टेडियम की देखरेख और क्रिकेट संबंधी गतिविधियों का जिम्मा संभाल सकेगा।

सादर,
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, पटना

Releated Posts

प्रधानमंत्री मोदी ने किया बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ, 105 करोड़ की राशि ट्रांसफर

पटना, 2 सितम्बर 2025।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी…

ByBysachtalksnewsSep 2, 2025

आयकर चौराहा पर पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर ITC बनाएगा नया पाँच सितारा होटल

आयकर चौराहे पर होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर जन निजी भागीदारी के तहत आइटीसी होटल्स द्वारा पाँच…

ByBysachtalksnewsSep 1, 2025

मोदी जी की दिवंगत माता पर अपशब्दों के विरोध में पटना में आक्रोश यात्रा

आज राज्यसभा सांसद सह बिहार महिला मोर्चा की माननीय अध्यक्ष डॉ. धर्मशीला गुप्ता जी की अध्यक्षता में भाजपा…

ByBysachtalksnewsAug 31, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top