• Home
  • Bihar
  • बिहार नीट काउंसलिंग के रिजल्ट में गोल के छात्र बने राज्य टॉपर
Image

बिहार नीट काउंसलिंग के रिजल्ट में गोल के छात्र बने राज्य टॉपर

बिहार नीट काउंसलिंग के रिजल्ट में गोल के छात्र बने राज्य टॉपर
पटना, अगस्त 2025 – बिहार के यूजीएमएसी काउंसलिंग बोर्ड द्वारा जारी एमबीबीएस एवं बीडीएस प्रवेश की मेरिट सूची में एक बार फिर गोल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने परचम लहराया है। पिछले वर्षों की तरह, इस वर्ष भी बिहार के अधिकांश नीट मेडिकल टॉपर गोल इंस्टीट्यूट से निकले हैं।

गोल के प्रतिभाशाली छात्रों में आदित्य धनराज ने ईबीसी (EBC) श्रेणी में प्रथम स्थान, सुभजीत ने जनरल श्रेणी में द्वितीय स्थान, तथा साक्षी ने गर्ल्स (आरसीजी) श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान और बिहार का नाम रोशन किया। इन टॉपर्स के अलावे भी गोल के अनेक छात्रों ने शीर्ष स्थानों पर अपनी जगह बनाई है।

सफल छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय गोल इंस्टीट्यूट की अद्वितीय शिक्षण पद्धति, उत्कृष्ट देखभाल, निरंतर टेस्ट प्रणाली और परिणामोन्मुखी मार्गदर्शन को दिया।

संस्थान प्रबंधन की प्रतिक्रिया

गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री बिपिन सिंह ने कहा:

“हमारे छात्रों की यह सफलता गोल के विज़न और समर्पण का प्रमाण है। गोल हमेशा से छात्रों को केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और सही दिशा देने में भी अग्रणी रहा है। यह उपलब्धि गोल के छात्रों का अथक प्रयास, अभिभावकों का अटूट विश्वास और गोल के टीम का संयुक्त प्रयास का परिणाम है।”

गोल इंस्टीट्यूट के सहायक निदेशक ने कहा:

“हर साल की तरह इस बार भी हमारे छात्र बिहार की नीट मेरिट सूची में शीर्ष पर हैं। यह इस बात का सबूत है कि गोल की मेहनती फैकल्टी और हमारी शैक्षणिक रणनीति विद्यार्थियों को सर्वोच्च स्तर तक ले जाने में सक्षम है।”

गोल इंस्टीट्यूट के आर एंड डी प्रमुख श्री आनंद वात्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

“गोल की निरंतर रिसर्च, टेस्टिंग और अपडेटेड स्टडी पैटर्न छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में वास्तविक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करती है। हम लगातार छात्रों को सबसे बेहतर साधन और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं।”

गोल इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह सिर्फ पूर्वी भारत का अग्रणी संस्थान ही नहीं, बल्कि परिणामों की फैक्ट्री (Result Factory) है

Releated Posts

प्रधानमंत्री मोदी ने किया बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ, 105 करोड़ की राशि ट्रांसफर

पटना, 2 सितम्बर 2025।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी…

ByBysachtalksnews Sep 2, 2025

राजगीर क्रिकेट स्टेडियम BCA के अधीन, अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा – यह बिहार क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय है।

  राजगीर क्रिकेट स्टेडियम BCA के अधीन, अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा…

ByBysachtalksnews Sep 2, 2025

आयकर चौराहा पर पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर ITC बनाएगा नया पाँच सितारा होटल

आयकर चौराहे पर होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर जन निजी भागीदारी के तहत आइटीसी होटल्स द्वारा पाँच…

ByBysachtalksnews Sep 1, 2025

मोदी जी की दिवंगत माता पर अपशब्दों के विरोध में पटना में आक्रोश यात्रा

आज राज्यसभा सांसद सह बिहार महिला मोर्चा की माननीय अध्यक्ष डॉ. धर्मशीला गुप्ता जी की अध्यक्षता में भाजपा…

ByBysachtalksnews Aug 31, 2025

हीरो एशिया कप राजगीर 2025: तैयारियां जोरों पर

हीरो एशिया कप राजगीर 2025: तैयारियां जोरों पर -बिहार के हॉकी प्रशिक्षुओं को बॉल बॉयज़ और बॉल गर्ल्स…

ByBysachtalksnews Aug 31, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top