• Home
  • Bihar
  • प्रधानमंत्री मोदी ने किया बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ, 105 करोड़ की राशि ट्रांसफर
pm-modi-inaugurates-bihar-jeevika-nidhi-105-crore-transfer

प्रधानमंत्री मोदी ने किया बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ, 105 करोड़ की राशि ट्रांसफर

पटना, 2 सितम्बर 2025।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 105 करोड़ रुपये की राशि सीधे जीविका निधि में ट्रांसफर की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “बिहार का विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।”


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘संकल्प’, 1 अणे मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े। उन्होंने कहा कि इस पहल से स्वयं सहायता समूह (SHG) की जीविका दीदियों को सस्ते दर पर लोन उपलब्ध होगा, जिससे उनके रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जिसमें से 105 करोड़ रुपये की पहली किस्त आज जारी की गई है। आने वाले दिनों में केंद्र सरकार भी 110 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री के प्रमुख घोषणाएँ:

हर घर की एक महिला को 10 हजार रुपये की सहायता देकर रोजगार शुरू करने का अवसर।

सफल उद्यमियों को 2 लाख रुपये तक अतिरिक्त सहयोग।

वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवा महिलाओं की पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये।

सभी घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना।

युवाओं के लिए अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियां और 39 लाख रोजगार उपलब्ध कराए गए।

अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी/रोजगार देने का लक्ष्य।


मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में बिहार में लगभग 11 लाख स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनसे करीब 1 करोड़ 40 लाख जीविका दीदियां जुड़ी हुई हैं। अब शहरी क्षेत्रों में भी समूह बनाए जा रहे हैं, जिनकी संख्या 37 हजार तक पहुंच चुकी है।

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में केंद्र सरकार से बिहार को विशेष आर्थिक सहायता, सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के लिए बड़ी राशि मिली है। इसके अलावा फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड, नए एयरपोर्ट और पश्चिमी कोसी नहर जैसी परियोजनाओं की भी घोषणा की गई है।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जीविका दीदियां जुड़ी रहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन और मजबूत होगा तथा वे समाज और राज्य के समग्र विकास में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएंगी।

इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सहित कई मंत्री, अधिकारी और जनप्रतिनिधि जुड़े।

Releated Posts

राजगीर क्रिकेट स्टेडियम BCA के अधीन, अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा – यह बिहार क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय है।

  राजगीर क्रिकेट स्टेडियम BCA के अधीन, अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा…

ByBysachtalksnewsSep 2, 2025

आयकर चौराहा पर पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर ITC बनाएगा नया पाँच सितारा होटल

आयकर चौराहे पर होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर जन निजी भागीदारी के तहत आइटीसी होटल्स द्वारा पाँच…

ByBysachtalksnewsSep 1, 2025

मोदी जी की दिवंगत माता पर अपशब्दों के विरोध में पटना में आक्रोश यात्रा

आज राज्यसभा सांसद सह बिहार महिला मोर्चा की माननीय अध्यक्ष डॉ. धर्मशीला गुप्ता जी की अध्यक्षता में भाजपा…

ByBysachtalksnewsAug 31, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top